लालू बोले- 25 लाख लोग बुलाए, 75 लाख आए
लालू बोले- 25 लाख लोग बुलाए, 75 लाख आए
आई एन न्यूज ब्यूरो, पटना।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद आज ‘बीजेपी भगाओ, देश बचाओ’ रैली कर रहे हैं। पटना में होने वाली इस रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और जदयू के बागी नेता शरद यादव शिरकत कर रहे हैं।
जहां एक ओर रैली को लेकर पूरे पटना में सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं, वहीं पूरा पटना हरे रंग के राजद के पोस्टर, बैनरों और झंडे से पट गया है। इस रैली के लिए सारी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पत्रकारों को बताया कि पूरा पटना भर गया है। लोग उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि यह रैली भाजपा को भगाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा, “जनता अब आ गई है, नरेंद्र मोदी कुर्सी खाली करो। नीतीश कुमार सत्ता छोड़ो।” इससे पूर्व लालू ने ट्वीट कर कहा, “गांधी मैदान पट चुका है। अभी भी सड़कों पर लाखों लोग हैं। नीतीश पटना छोड़कर गया चले गए।”उन्होंने आगे लिखा, “जन जन की अब यही पुकार, गांधी मैदान से हुई ललकार ,देश से भगाओ भाजपा सरकार।” पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू ने गांधी मैदान भरने का दावा करते हुए कहा, “धन्यवाद बिहार की महान व न्यायप्रिय जनता। हमने तो सिर्फ 25 लाख लोग ही बुलाए थे। गांधी मैदान भर चुका है। 75 लाख लोग अभी भी सड़कों पर हैं।” लालू ने चुनौती देते हुए आगे लिखा, “लालू का रिकॉर्ड लालू की जनता ही तोड़ती है। आओ मैदान में, लड़ो लालू से। जनता बोल रही है ‘भाजपा भगाओ।”‘ लालू ने दावा किया कि इस रैली में 20 राजनीतिक दल के नेता हिस्सा लेंगे।