बेटा ही निकला माँ का हत्यारा

बेटा ही निकला माँ का हत्यारा

बेटा ही निकला माँ का हत्यारा
सम्पति के लिए नशे में कुल्हाड़ी से काट डाला ।
आई एन न्यूज गोरखपुर:
गत दिनो जंगल तुलसीराम बिछिया पीएसी कैम्फ थाना शाहपुर की रहने वाली श्रीमती भोली देवी की हुए हत्या की पुलिस ने खुलासा करते हुए माँ की हत्या सम्पति के लिए पुत्र द्वारा की गयी है।
रविवार को पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर विनय कुमार सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में विगत दिनों हुई 70 बर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा किया जिसमे बेटा ही निकला माँ का हत्यारा।
स्मरण रहे की जंगल तुलसीराम बिछिया पी ०ए ०सी कैम्फ थाना शाहपुर की रहने वाली श्रीमती भोली देवी की हत्या कर दी गई थी । जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल था ।
पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि जमीनी विवाद के चलते गुस्से में आकर भोली देवी के ही पुत्र रंजीत कुमार ने अपनी माँ की हत्या की थी ।
अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गयी कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया ।पुलिस ने मु०अ०स०435/17 के तहत अभियुक्त को गिरफतार कर जेल दिया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे