तीन रिक्शो के कैविटी से लाखो के कपड़े बरामद, हुआ सीज
तीन रिक्शो के कैविटी से लाखो के कपड़े बरामद, हुआ सीज ।
कस्टम और पुलिस को चकमा देकर तस्करो के कैरियर घुसने वाला था नेपाल ।
आई एम न्यूज़ सोनौली डेस्क
भारत नेपाल सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी ने सयुक्त जाच के दौरान रिक्शे में छुपा कर तस्करी कर नेपाल भेजे जा रहे कपड़ा बरामद कर रिक्शा समेत कपड़ा सीज कर दिया है।
रविवार की सुबह दस बजे सोनौली कस्टम और पुलिस को चकमा देकर बार्डर पर पहुचे तीन रिक्से को एसएसबी के जवानो ने रोक लिया ।
बता दे कि एसएसबी के जवान
भारत से नेपाल आने जाने वालो की जाच कर रहे थे। उसी समय तीन खाली रिक्शा एक साथ नेपाल जा रहा था जिसे शक के आधार पर जवानो ने रिक्शे को रोका और उसकी जांच किया तो तीनो रिक्शे में कैविटी बनी हुई मिली और उसमे रडीमेड कपड़े छुपा कर रखे हुए थे।
एसएसबी के एक सबइंस्पेक्टर ने बताया की तीनो रिक्शे तस्करी के लिए बने पाए गए तीनो रिक्सो को कपड़ो के साथ सीज कर दिया गया । जिसकी कीमत लाखो में आंका गया है।