खनुआ गांव में फंदे से लटकी मिली युवक की लाश
खनुआ गांव में फंदे से लटकी मिली युवक की लाश
आईएनन्यूज, नौतनवा:
सोनौली कोतवाली के खनुआ गांव में रविवार की रात एक युवक की लाश उसी के घर में फंदे से लटकी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार अपने कब्जे में लेकर कोतवाली सोनौली लायी है।
बताया जा रहा है कि युवक का आये दिन घर में किसी बात को लेकर झगड़ा होता था। रविवार की शाम से ही उसके घर झगड़ा हो रहा था। शाम साढ़े सात बजे युवक फंदे पर लटकता मिला। घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा है। मृतक का नाम २६ वर्षीय सरमल यादव पुत्र रामअवध बताया जा रहा है।