चौकी में घुसकर दारोगा से दबंगई, पहुंची पुलिस फोर्स
चौकी में घुसकर दारोगा से दबंगई, पहुंची पुलिस फोर्स
आईएनन्यूज, सोनौली डेेस्क :
सोनौली कोतवाली के खनुआ गांव में सोमवार को एक व्यक्ति चौकी में घुसकर दारोगा से ही दबंगई करने लगा। नोकझोंक हुई। मामले को बढ़ता देख दारोगा ने इसकी जामकारी कोतवाली पुलिस को दी। जिस पर कोतवाल पूरे फोर्स के साथ चौकी पर पहुंच गये। डायल सौ का वाहन भी चौकी पर जा पहुंची। हालांकि इस बीच मौका देखकर कथित दबंग भाग निकलने में सफल रहा। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।
खनुवा चौकी प्रभारी रामशरण मणि त्रिपाठी का बताना है कि एक झगड़े के मामले में आरोपी तथा पीड़ित चौकी पर आये थे। चौकी परिसर में ही फिर दोनों झगड़ा करने लगे। जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, तो एक पछ़ का भोला नामक व्यक्ति पुलिस कर्मियों को ही उल्टासीधा कहते हुये। दारोगा से ही हाथापाई पर आमादा हो गया।
कोतवाल का कहना है कि मामले की पड़ताल की जा रही है। आरोपी को तलाशा जा रहा है।