सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मौत ,एक छात्रा समेत तीन घायल ,दो की हालत गम्भीर
सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मौत ,एक छात्रा समेत तीन घायल ,दो हालत गम्भीर ।
आईएन न्यूज महाराजगंज डेस्क:
फरेन्दा कोतवाली क्षेत्र के महादेवी निवासी एवं जैपुरिया इन्टरकालेज के छात्र गोबिन्द पुत्र अखिलेश की सड़क दुर्घटना मे मौत।
बताया गया है कि महाराजगंज फरेंदा नवजीवन पब्लिक स्कूल की बस से जयपुरिया इंटर कॉलेज के स्टूडेंट का एक्सीडेंट में हो गया जिसमें छात्र की मौत हो गयी ।
परिजनों का रो रो कर है बुरा हाल है इकलौता बेटा था गोविंद।
एक अन्य दुर्घटना में —-
करमाईनी घाट से नयी करगो का लेकर सोनौली आ रहे एक युवक की नौतावा कस्वे में पहुंचने से पहले राष्ट्रीप राजमार्ग पर स्थित मुडिला ग्राम सभा के पास बन रहे अर्ध निर्मित पुल के नीचे चला गया । जिसमे चालक को गम्भीर चोटे लगी है ।
बताया गया कि मंगलवार तड़के आनिश पत्र ईश्वर चंद उम्र 20 वर्ष निवासी सोनौली जुगौली राष्ट्रिय राज मार्ग 24 के छपवा पावर हाउस के पास पहुचा था और तभी उसको झपरी आ गयी और वे नयी कारगो कार लेकर पुल के बीच चला गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
पीछे से आ रहे अन्य लोगो ने जब देखा तो 108 पर फोन करके उसे प्राथमिक स्वास्थ केंद्र नौतनवा लाया गया।
जहा डाक्टरो ने प्रथमिक उपचार के बाद युवक को मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
एक अन्य दुर्घटना में —-
नौतनवा कस्बे के अस्पताल चौराहे के पास सुबह लगभग 8 बजे एक बाइक सवार छात्र से एक साईकिल से स्कूल जा छात्रा को ठोकर लगने से छात्र और छात्रा गगभीर रुप से घायल हो गयी । उसे कुछ लोग उठाकर कर अस्पताल और प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया ।
बालिका सोेनौली थाना क्षेत्र के महुंअवा गांव की रहने वाली है ।