पूर्व प्रधान मंत्री माधव कुमार नेपाल के सभा में पथराव ,स्थित तनाव पूर्ण

पूर्व प्रधान मंत्री माधव कुमार नेपाल के सभा में पथराव ,स्थित तनाव पूर्ण

पूर्व प्रधान मंत्री माधव कुमार नेपाल के सभा में पथराव ,स्थित तनाव पूर्ण —–
नेपाल के जनकपुर में राष्ट्रीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया हमला ।
काढमांडू /नेपाल पूर्व प्रधान मंत्री माधव कुमार नेपाल के सभा में पथराव ,स्थित तनाव पूर्ण
मित्र राष्ट्र नेपाल के
जनकपुर में मंगलबार को
राष्ट्रीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नेकपा एमाले के कार्यकर्ताओं के ऊपर पथराव किये जाने की खबर है। जिसके कारण जनकपुर में स्थित तनाव पूर्ण हो गयी है।
नेकपा एमाले प्रदेश नं. 2 द्वारा मंगलबार को जनकपुर में चुनाव लक्षित का एक कार्यक्रम रखा गया था ।
कार्यक्रम में एमाले के तमाम कार्यकर्ता शामिल थे। कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए एमाले नेता तथा पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल यहां आए थे ।
नेता नेपाल को रोकने के लिए राजपा कार्यकर्ताओं ने उन पर पथराव किये जाने की खबर है।
राजपा कार्यकर्ताओं ने रामानंद चौक में इकठे होकर एमाले के विरुद्ध नाराबाजी भी किया ।
पास में ही स्थित पिडारी चौक में एमाले द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ।
पुलिस ने जानकारी दी है कि काला झंडा दिखा कर राजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थालों में पत्थरबाजी किया । पत्थरबाजी करने वालों की संख्या एक दर्जन से अधिक नहीं थी । इसीलिए पुलिस ने उन लोगों को वहां से ह्का बल प्रयोग कर भगा दिया।
राजपा कार्यकर्ताओं ने एमाले को मधेश विरोधी पार्टी बताते हुए यह हमला किया है ।
शुरु में राजपा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध नेकपा एमाले के कार्यकर्ता भी उतार गए थे । लेकिन पुलिस ने हस्तक्षेप कर राजपा कार्यकर्ताओं को वहां से बाहर कर दिया ।
कार्यक्रम में माधवकुमार नेपाल, गोकर्ण विष्ट, शत्रुघन महतो लगायत कई नेता मौजूद थे (सूत्र)

    

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे