मेरी भारत यात्रा सफल रही प्रधानमंत्री नेपाल

मेरी भारत यात्रा सफल रही प्रधानमंत्री नेपाल

       मेरी भारत यात्रा सफल रही नेपाल के प्रधानमंत्री

आईएन न्यूज काठमांडू :: नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने भारत की अपनी हालिया यात्रा को सफल बताया और भारतीय नेताओं के साथ अपनी वार्ता पर बेवजह टिप्पणी करने को लेकर विपक्ष की आलोचना की। 

अपनी यात्रा के बारे में संसद को जानकारी देते हुए देउबा ने कहा कि उन्होंने अपने भाारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी के साथ वार्ता के दौरान सीमावर्ती इलाकों में बाढ़ की स्थिति का मुद्दा उठाया। देउबा ने सांसदों से कहा, नेपाल – भारत संबंधों को और मजबूत करने की आधारशिला रखने को लेकर मेरी यात्रा सफल रही। 

जून में प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा थी जिसे पूरा कर वह कल शाम स्वदेश लौटे। देउबा ने कहा कहा कि पंचेश्वर बहु उद्देश्यीय परियोजना पर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट एक महीने में पूरा करने के लिए उन्होंने भारतीय अधिकारियों के साथ चर्चा भी की। 

उन्होंने कहा कि उन्होंने नेपाल में आर्थिक विकास और निवेश पर भी भारत के साथ चर्चा की। गौरतलब है कि मधेसी मुद्दों के हल के लिए संविधान में संशोधन करने के बारे में भारत को भरोसा दिलाने को लेकर देउबा नेपाल में राजनीतिक पार्टियों की आलोचना का सामना कर रहे हैं। 

मुख्य विपक्षी नेता एवं सीपीएन – यूएमएल अध्यक्ष के. पी.ओली ने पिछले हफ्ते कहा था कि विदेशी सरजमीं से देउबा का बगैर किसी संदर्भ के संविधान की स्वीकार्यता का मुद्दा उठाना बहुत आपत्तिजनक है। -(एजेंसी)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे