रंजिश में 14 वर्षीय लड़के का प्राइवेट पार्ट कूचकर किया लहुं लुहान,हालत गम्भीर
रंजिश में 14 वर्षीय लड़के का प्राइवेट पार्ट कूचकर किया लहुं लुहान,हालत गम्भीर।
आईएनन्यूजबरगदवॉ-महराजगंज
एक पुरानी रंजिश को लेकर 14 वर्षीय लड़के के प्राइवेट पार्ट को कूच कर घायल किये जाने की खबर है।
बताया गया है कि हैदर अली पुत्र शहाबुद्दीन को गॉव के लल्लू प्रसाद पुत्र तेतर,अरबिन्द पुत्र लल्लू प्रसाद,शैलेन्द्र पुत्र लल्लू प्रसाद,अवधेश पुत्र लल्लू प्रसाद,गुडिया पत्नी बिध्यांचल(कोईल),चन्द्रावती पत्नी शैलेन्द्र ने मिल कर उसे बेरहमीं से पिटा और उसके प्राइवेट पार्ट को भी लहूलुहान कर दिया है । लडके का हालत गम्भीर बनी हुई है ।
बताया गया है कि 27/8/2017 की साम करीब 8:00 बजे हैदर अली पुत्र शहाबुद्दीन बरगदवॉ चौराहे से अपने घर जा रहा था। तभी गॉव के उक्त लोगों नें पुरानी रंजिश के तहत उसको मारा पिटा और समय मौका देख हैदर अपने घर भाग कर पहुंचा तो उक्त लोगों ने उसको उसके घर में घुस करके बहुत ही बेरहमीं से पीटा । और जान से मारने की धमकी भी दिया। तभी गॉव के ही कुछ लोग वहॉ पर पहुचे तो सभी फरार हो गये। और तत्काल 100 नम्बर पर फोन करके पुलिस बुलाया गया। हालत गम्भीर देख करके पुलिस प्रशासन नें उन्हें जिला हास्पिटल भेज दिया ।
बालक की हालत गम्भीर बनी हुई है ।और पीडित द्वारा नजदीकी थानें बरगदवॉ में तहरीर दिया जिस पर पुलिस उक्त लोगो के विरुध धारा 147,323,452,504,506 के मुकदमा दर्ज का आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है ।