नवजात शिशु की मौत ,नौतनवा सीएचसी फ्ऱ हंगामा —–
नवजात शिशु की मौत पर अस्पताल मे हंगामा ——-
बच्चा पैदा होने के तुरंत बाद कर दिया डिसचार्ज अस्पताल मे रात भी नही रुकने दिया डाक्टरो ने ——–
सोनौली कार्यालय । महराजगंज
नौतनवा कस्वे के बनैलिया मंदिर चौराहे के पास स्थित डा० घनश्याम कुँवर समुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर डाक्टरो की लापरवाही से एक नवजात शिशु की मौत हो गयी । इस मौत से आक्रोषित उसके परिजनो ने अस्पताल के बाहर हंगामा भी किया और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
नौतनवा थाना क्षेत्र के बरवाभोज गाव निवासी सरिता पत्नी विश्वनाथ प्रसव पीड़ा से कराहती हुई 20 अगस्त की सायं सात बजे अस्पताल पहुंची । और वहा उपस्थित महिला नर्स ने 7बजकर45 मिनट पर उसे प्रसव कक्ष मे भर्ती किया और 7 बजकर 50 मिनट पर बच्चा पैदा हुआ । बच्चा के पैदा होने कुछ देर बाद ही जच्चा और बच्चा दोनो को डिस्चार्ज कर दिया गया । जिस पर परिजन उसे घर लेकर चले गये । सुबह बच्चे की हालत खराब होने लगी तो परिजन दोनो को लेकर पनः अस्पताल पहुच गये । अस्पताल मे कोई महिला चिकित्सक नही मिली तो अस्पताल के एक स्टाप ने कुछ दवा देकर दोनों घर लौटा दिया ।
सोमवार की सुवह करीव नौ बजे बच्चे को लेकर उसके परिजन जैसे ही अस्पताल पहुचे और पर्चा बनाकर अभी डाक्टर को दिखा ही रहा था कि नवजात शिशु की मौत हो गयी । बच्चे की मौत पर अस्पताल मे चीख पुकार मच गया । बच्चे की मौत के बाद उसके परिजन आक्रोषिता हो गये और डा० पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर हंगामा किया । हंगामा तूल पकड़े इसके पहले ही कुछ लोगो ने परिजनो को सरकारी सहायता दिलाने का पाठ पढ़ा कर भेज जिया ।
स्मरण रहे कि शासन का सख्त निर्देश है कि प्रसव के मामले मे कोई लापरवाही नही होना चहिए ।अस्पताल भे प्रसव के लिए आये महिला को कम से कम 28 घंटे से पहले अस्पाल से डिसचार्ज नही किया जाना है । इस दौरान जच्चा और बच्चा की सम्पूर्ण जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन की होती है । लेकिन इस मामले मे चिकित्सको ने घोर लापरवाही बरती है । जिसके कारण नवजात शिशु की मौत हो गयी । इस मामले मे चिकित्साअधीक्षक डा० अनिल कुमार ने कहा कि प्रसव के 48 घंटे के पहले डिसर्चाज नही किया जाना चहिए । यह कैसे हो गया इसकी जाच करूंगा। इस सम्बंध मे मुख्य चिकित्साअधिकारी महराजगंज से भी वार्ता किया गया तो उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की मै स्वयं जाच करूगां और जो भी दोषी होगा उसके विरुध कडी कार्यवाही किया जायेगा ।