सार्वजनिक स्थल पर शराब पी रहे १४ लोग गिरफ्तार

सार्वजनिक स्थल पर शराब पी रहे १४ लोग गिरफ्तार

सार्वजनिक स्थल पर शराब पी रहे १४ लोग गिरफ्तार

आईएनन्यूज, फरेंदा:

मंगलवार की शाम फरेंदा कस्बे में अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस टीम ऐसे स्थानों पर जा पहुंची, जहां लोगों की खुलेआम शराब पीने की शिकायतें आ रही थी। रेलवे स्टेशन रोड़, बाईपास चौराहा, महराजगंज रोड़ समेत कस्बे के कई दुकानों व उनके आसपास पुलिस की पड़ताल चली। परिणाम भी आया। चौदह लोग सार्वजनिक माने जाने वाले स्थान पर शराब पीते पकड़े गये। जबकि दर्जनों मौका देख व अंधेरे का फायदा उठा, भाग निकलने में सफल रहे।
गिरफ्त में लिये हये लोगों पर 34 पुलिस एक्ट/290भा द वि की कार्यवाही की गयी। फरेंदा पुलिस ने बताया कि यह अभियान डी जी पी के निर्देश व पुलिस अधीक्षक महराजगंज की निगरानी में शुरु किया गया है। अब सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों की खैर नहीं ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे