भूखे को रोटी, बेसहारा को सहारा देना ही संकल्प – समीर
भूखे को रोटी, बेसहारा को सहारा देना ही संकल्प – समीर
कैंप लगाकर बाढ़ पीड़ितो मे बांटा खाद्यान्न ।
आई एन न्यूज नौतनवा:
भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देशन में नौतनवा विधानसभा प्रभारी समीर त्रिपाठी के नेतृत्व में बाढ़ से मैरूंड गांव सेमरहवा ,चरैया एवं बर्तानी में कैंप लगा कर बाढ़ पीड़ितों को खाद्य सामग्री का पैकेट बनाकर मुहैया कराया गया । इस पैकेट में आटा, चावल, आलू ,लाई ,अरहर दाल, नमक ,हल्दी, मिर्च, धनिया मसाला, मोमबत्ती, माचिस, बिस्किट, रिफाइंड तेल आदि सामानों का पूरा पैकेट बनाकर बाढ़ पीड़ितों के बीच दिया गया । कैंप में उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप भाजपा कार्यकर्ता बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार दौड़ाकर बाढ़ पीड़ितों का हालचाल ले रहे हैं । तथा उन्हें सभी आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है । भूखे को रोटी और बेसहारा को सहारा देना ही भाजपा का प्रमुख संकल्प है । इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजेश यादव, नन्हे सिंह ,मन्नू सिंह, प्रदीप सिंह,महेन्द्र वरूण, पूर्व प्रधान रामाश्रय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।