सड़क दुर्घटना में साईकिल सवार महिला की मौत पति ,पुत्र घायल
सड़क दुर्घटना में साईकिल सवार महिला की मौत पति ,पुत्र घायल आई एन न्यूज़ परसामलिक सूत्र:
स्थानीय थाना क्षेत्र के पेड़ारी चौराहे पर नौतनवा से ठूठीबारी की तरफ जा रही एक डम्फर की चपेट में एक साइकिल सवार के आने से साइकिल पर बैठी महिला की मौत हो गई और उसका 8 वर्षीय पुत्र और पति घायल हो गये है ।।
गुरुवार की सुबह साढ़े सात बजे एक महिला साइकिल पर बैठकर अपने पुत्र बृजेश और पति प्रहलाद के साथ महिला अपने घर जा रही थी कि पेड़ारी चौराहे पर पहुंचते ही नौतनवा की तरफ से आ रही डम्फर की चपेट में आ गयी। जिसमे महिला की घटना स्थल पर मौत हो गयी और उसका पुत्र और पति घायल हो गये ।
मृतक महिला सावित्री नौतनवा थाना क्षेत्र के खोरिया के पास स्थित मटिहानी गांव के निवासी बताया गया है ।
पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और घायलो को पीएसी रतनपुर पहुचाये जाने की खबर है ।