नेपाल :: दो सौ सरकारी कर्मचारी,मंत्री अख्तियार के नजर में

नेपाल :: दो सौ सरकारी कर्मचारी,मंत्री अख्तियार के नजर में
नेपाल :: दो सौ सरकारी कर्मचारी,मंत्री अख्तियार के नजर में
नेपाल :: दो सौ सरकारी कर्मचारी और मंत्री अख्तियार के नजर में
आई एन न्यूज काठमांडू :: अख्तियार दुरुपयोग अनुसन्धान आयोग ने दो सौ सरकारी कर्मचारी और कुछ पूर्वमंत्री के ऊपर विशेष नजर रखा है । अख्तियार स्रोत के अनुसार गैरकानूनी सम्पत्ति आर्जन (भ्रष्टाचार) की आंशका में इन कर्मचारियों के ऊपर निगरानी बढ़ाया है । अख्तियार ने बताया है कि गोपनीय रुप में इन कर्मचारियों की क्रियाकलाप पर गोपनीय निरीक्षण हो रहा है ।
सूत्रों के मुताबिक अख्तियार स्रोत ने बताया है कि कुछ पूर्वमन्त्री, पूर्वसचिव, सह–सचिव, प्रहरी, सार्वजनिक पदाधिकारी, संस्थान प्रमुख लगायत उच्चपदस्थ व्यक्ति अख्तियार की निगरानी में हैं । अख्तियार ने कहा है– ‘इस वक्त लगभग दो सौ व्यक्ति हमारे निगरानी में हैं । उनमें से ४० व्यक्तियों के ऊपर गहन जाँचपड़ताल हो रहा है ।
बताया गया है कि अभियुक्त लापत्ता हो सकते हैं, इसलिए उन लोगों का नाम गोप्य रखा गया है । जब प्रमाण इकठ्ठ किया जाएगा, तब उन लोगों की नाम भी सार्वजनिक की जाएगी ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे