देश के आर्थिक विकास के लिए पर्यटन क्षेत्र का विकास जरुरी :: संचारमंत्री बस्नेत
देश के आर्थिक विकास के लिए पर्यटन क्षेत्र का विकास जरुरी : संचारमंत्री बस्नेत
आई एन न्यूज डेस्क काठमांडू ::
सूचना तथा सञ्चारमंत्री मोहनबहादुर बस्नेत ने कहा की देश के आर्थिक विकास को आगें बढ़ाने के लिए पर्यटन क्षेत्र के विकास में जोर देने की जरुरत हैं ।
राष्ट्रिय पर्यटन पत्रकार संघ (नाटोज) द्वारा काठमाडू में आज आयोजित कार्यक्रम में मंत्री बस्नेत ने कहा पर्यटन प्रवद्र्धन का मुख्य आधार सूचना क्षेत्र हैं ।पर्यटन के बिषय में सहि सुचना संप्रषण करने की जरुरत हैं ।
उन्होंने आगें कहा की इमेल, इन्टरनेट सहित के अत्यावश्यक सूचना के सामग्रीओं को पर्यटन मार्ग तक पँहुचाने के बिषय में मंत्रालय गंभीर होकर काम कर रहा हैं ।