राजपा नेपाल तोड़फोड़,अवरोध और हिंसा की राजनीतिक करतें हैं- के.पी ओली
आई एन न्यूज डेस्क काठमांडू :: नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली ने मार्गशीर्ष १० गते को एक ही चरण के लिए निर्धारित प्रतिनिधि सभा और प्रदेश सभा के चुनावों को दो चरणों में कराने के सरकार के निर्णय को अनुपयुक्त बताया ।
सूत्रों के मुताबिक बैंकॉक से इलाज करवाकर लौटने के बाद बुधबार त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय विमान स्थल पर पत्रकारों के साथ बातचीत में अध्यक्ष ओली ने ये बात कही ।
अध्यक्ष ओली ने राजपा नेपाल पर तोड़फोड़, अवरोध और हिंसा की राजनीतिक करने का आरोप लगाते हुए ऐसा न करने का आग्रह किया ।