महराजगंज::व्यापारी ने खुद अपने पिस्टल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली,क्षेत्र में चर्चा
महराजगंज::व्यापारी ने खुद अपने पिस्टल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली,क्षेत्र में चर्चा
आई एन न्यूज ब्यूरो महराजगंंज :: स्लीपवेल गैलरी के संचालक एव प्रतिष्ठित व्यवसायी ज्योतिष चंद जायसवाल ऊर्फ संदीप ने गुरुवार तड़के महराजगंज के सिविल लाइन स्थित आवास में अपने ही रिवाल्वर से गोली मार कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार वह करीब सात दिनों से तनाव में थे। अभी वह दुकान पर भी नहीं बैठ रहे थे। इसलिए दुकान पर भी नहीं बैठ रहे थे। गुरुवार तड़के उन्होंने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद के सिर में गोली मार ली। संदीप तीन भाई हैं। मूल रुप से पनियरा के रहने वाले हैं। उनके एक भाई अभी पनियरा में रहकर कारोबार करते हैं तो दूसरे मुम्बई में रहते हैं। बताया जाता है कि उन्होंने नोटबंदी से पहले प्लाट खरीद कर पार्टी को अस्सी फीसदी भुगतान कर दिए थे। बाद में नियमों में आई सख्ती से प्रापर्टी बिक नहीं रही थी। इसलिए ही वे तनाव में थे। इस बीच उनका कारोबार भी मंदी से प्रभावित होने लगा था।