फेसबुक पर ओछी टिपणी करना युवको को पड़ा गहांगा——

फेसबुक पर ओछी टिपणी करना युवको को पड़ा गहांगा------

फेसबुक पर ओछी टिपणी करना युवको को पड़ा गहांगा——
ओछी टिपणी करने वाले नौतनवा के पॉच युवक पुलिस हिरासत में—-
सोनोली कार्यालय /महराजगंज
नौतनवा कस्वे के पाँच युवको को पुलिस हिरासत मे लेकर कई घंटे तक गहन पूछ ताछ कर रही है ।
सोमवार की रात को नौतनवा कस्वे के परसोहिया मुहल्ला -सोनारी मुहल्ला समेत पाच अलग अलग स्थानो से पुलिस ने पाच लोगो को उठाया और नौतनवा थाने में रखकर उनसे पूछ ताछ् किया ।
बताया गया है कि यह पाचो युवक शोसल मीडिया फेसबुक पर विजली मुद्दे को लेकर फोटो सहित पोस्ट किये गये खबर पर इन युवको मे कुछ ने ओक्षी कामेंट किया । जिमको लेकर खबर पोस्ट करने वाले ने शिकायत दर्ज कराया । उक्त शिकायत को पुलिस ने काफी गम्भीरता से लिया और ओछी टिपणी करने वाले पॉचो युवको को पुलिस ने टांग लिया ।
मंगलवार की देर शाम तक पूछ ताछ किये जाने की खबर थी ।
सूत्रो ने बताया कि शिकायत कर्ता से पाचो युवको द्वारा क्षमा मागने पर द्दोड दिया गया है ।
इस सम्बंध मे थानाध्यक्ष नौतनवा रमायण यादव ने कहा कि पाँच युवक को कुछ ताछ् के लिए रोका गया है ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे