विधुत उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर
विधुत उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर —
उपभोक्ताओं को अब नहीं लगाना होगा बिजली विभाग का चक्कर।
आई एन न्यूज ब्यूरो गोरखपुर ::अभी तक उपभोक्ताओं को कनेक्शन री-चार्ज कराने को बिल संग्रह काउंटर का चक्कर काटने के साथ ही कतार में खड़े होकर समय गवाना पड़ता था।
कारपोरेशन के इस पहल से शहर के एक हजार प्री-पेड बिजली उपभोक्ताओं को सुविधा मिलेगी।
पावर कारपोरेशन ने प्री-पेड बिजली उपभोक्ताओं को री-चार्ज की सुविधा पेटीएम पर भी दे दी है। उपभोक्ता घर बैठे ही पेटीएम के जरिए 500 से 2500 हजार रुपये का री-चार्ज कर सकेंगे।
कुछ खास बातें—
अभी तक रीचार्ज कराने के लिए बिल संग्रह काउंटर का चक्कर काटते थे उपभोक्ता
एक हजार प्री-पेड उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत महानगरीय वितरण मंडल में प्री-पेड बिजली कनेक्शन के करीब एक हजार उपभोक्ता है। उन्हें कनेक्शन री-चार्ज कराने के लिए बिजली संग्रह केंद्र पर पैसा जमा करना पड़ता था। वहां से मिले 20 डिजिट के कोड को अपने मीटर में दर्ज कर री-चार्ज करना पड़ता था। काउंटर पर भीड़ होने की स्थिति में उपभोक्ताओं को घंटो कतार में खड़ा होना पड़ता था। काउंटर बंद होने की दशा में उन्हें बिजली सुविधा से वंचित होना पड़ता था। उपभोक्ताओं के इस दिक्कत को देखते हुए पावर कारपोरेशन ने आन लाइन री-चार्ज की व्यवस्था पेटीएम के जरिए दी है। इस पहल से उपभोक्ताओं को काफी राहत मिल रही है। बहुत से उपभोक्ता पेटीएम के जरिए कनेक्शन री-चार्ज कर रहे है।
पेटीएम से भी री-चार्ज——
पेटीएम एप को खोलते ही तीसरा आप्शन इलेक्ट्रिसिटी का आएगा। उसको क्लिक करने पर सबसे पहले स्टेट का नाम भरना होगा। उसके बाद इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड का नाम दर्ज करना होगा। यूपीपीसीएल भरने के बाद रीचार्ज के बारे में पूछेगा। उसमें प्री-पेड दर्ज करने पर डिविजन पूछेगा। उस आप्शन मे पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम दर्ज करते ही कस्टमर आईडी और एबीसी कोड का आप्शन आएगा। उपभोक्ता द्वारा अपनी कस्टमर आईडी और एबीसी कोड भरने पर गेट बिल का आप्शन आएगा। उसे क्लिक करते ही कितने रुपये का रीचार्ज करना चाहते है। एमाउण्ट दर्ज करने पर पेमेंन्ट आप्शन आएगा। एटीएम या के्रडिट कार्ड अथवा इन्टरनेट बैंकिंग किसी भी माध्यम से पेमेंट कर सकते है। पेमेंट होते ही 20 डिजिट का कोड पंजीकृत मोबाइल नम्बर आ जाएगा। उस कोड को मीटर में दर्ज करते ही कनेक्शन री-चार्ज हो जाएगा।
गोलघर क्षेत्र में सर्वाधिक प्री-पेड कनेक्शन
अवर अभियंता प्री-पेड कनेक्शन किसी उपभोक्ता को लेने की सलाह नहीं देते है।
जिसकी वजह से सालभर में महज एक हजार उपभोक्ता ही प्री-पेड कनेक्शन लिए। गोलघर क्षेत्र के अवर अभियंता ने अबतक 350 उपभोक्ताओं का प्री-पेड कनेक्शन जारी किया है। प्री-पेड कनेक्शन लगाने वाले कर्मचारियों का कहना है कि खण्ड तृतीय के अवर अभियंता किसी भी उपभोक्ता को प्री-पेड कनेक्शन नहीं देना चाहते है। कारण यह कि प्री-पेड कनेक्शन पर सुविधा शुल्क नहीं मिल पाता है। प्री-पेड कनेक्शन लगवाने वाले उपभोक्ताओं को बिजली निगम का चक्कर नहीं काटना पड़ता है। अब तक जितने भी उपभोक्ता कनेक्शन लिए है। वे संतुष्ठ है। गलत बिजली बिल और दूसरी समस्या उन्हें परेशान नहीं करती है।