मधेशियों की हो रही विशेष ट्रेनिंग आंदोलन की

मधेशियों की हो रही विशेष ट्रेनिंग आंदोलन की

मधेशियों की हो रही विशेष ट्रेनिंग आंदोलन की

आंदोलन के लिये मधेशियों की हो रही विशेष ट्रेनिंग

आई एन न्यूज डेस्क नेपाल : नेपाल के संविधान में अपनी मांगों के अनुरूप स्थान न पाने, और निकाय चुनाव में मुंहकी खाने के बाद मधेशी समुदाय का एक धड़ा फिर आंदोलन के लिये कमर कस रहा है।
आंदोलन विफल न हो इसके लिये गांव गांव जागरुकता व विशेष ट्रेनिंग कैंप लगाये जा रहे हैं।
स्वतंत्र मधेश गठबंधन के तत्वावधान में शुरु किया गया यह ट्रेनिंग कैंप रुपंदेही जिला के सैकड़ों गांवों में चल रहा है। बता दें कि यह वही मधेशी धड़ा है, जिसने पिछ़ले नेपाल के निकाय चुनाव का विरोध किया था।
मगर मधेशी राजनैतिक पार्टियों में मतभेद के कारण उनका आंदोलन सरकार ने बलात् पूर्ण तरीके से दबा दिया और विरोध के बावजूद निकाय चुनाव को संपन्न कराया।
स्वतंत्र मधेश गठबंधन के रुपंदेही जिला संयोजक भूपेंद्र यादव ने आईएनन्यूज से बातचीत में बताया कि मधेशी समाज में जागरुकता की कमी से नेपाल सरकार मधेशी समुदाय के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार कर रहा है। वह गांव गांव कैंप लगाकर यह बता रहे हैं कि मधेशी लोगों के साथ क्या गलत हो रहा है। साथ ही इस बार उन्हें आंदोलन को व्यापक बनाने तथा नेपाल सरकार के तानाशाही रवैए के ख़िलाफ मजबूती से मोर्चा लेने की ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जायेगा।

नेपाल से धर्मेंद्र चौधरी की एक बिशेष रिपोर्ट

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे