बार्डर पर ड्रग्स कारोबार की सफाये के लिए युवाओ ने भरी हुंकार

बार्डर पर ड्रग्स कारोबार की सफाये के लिए युवाओ ने भरी हुंकार

बार्डर पर ड्रग्स कारोबार की सफाये के लिए युवाओ ने भरी हुंकार

बार्डर पर ड्रग्स कारोबार की सफाये के लिए युवाओ ने भरी हुंकार
क्रॉस बार्डर एंटी ड्रग्स ऑर्गनाइजेशन सोनौली में अवैध ड्रग्स कारोबारियो के खिलाफ सफाये के लिए चलायेगा अभियान 
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: भारत नेपाल के सोनोली बॉर्डर पर बढ़ते नशे के कारोबार को देखते हुए क्रॉस बार्डर एंटी ड्रग्स ऑर्गनाइजेशन नामक एक संगठन दोनों देशों के युवाओ ने मिलकर तैयार किया है। जो नशे के कारोबार से जुड़े लोगे की सूचना शासन प्रशासन तक पहुंचयेगा यहां तक की आवश्यकता पड़ने पर उनके धर पकड में प्रशासन का सहयोग भी करेगा ।
सोनौली के भारतीय सीमा में तथा नेपाली सीमा के बेलहिया कस्बे में के तमाम युवा एवं समाजिंक संगठन के लोग अवैध कारोबार की रोकथाम के लिए दोनों देशों में एक दूसरे का सहयोग करेंगे ।
इस कार्य के लिए दोनों देशों में स्थानीय स्तर एक संगठन तैयार हो गया है।
भारतीय सीमा के सोनौली कस्वे की कमान समाज सेवी अनुराग मणि त्रिपाठी को। जब कि नेपाल बेलहिया की तरफ से विजय गुरुंग को सौपा गया ।
नेपाल टीम की अगुवाई करने वाले गुरुंग ने बताया कि सीघ्र ही संगठन महराजगंज के डीएम और एसपी से मिलकर ड्रग्स कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग करेगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे