दीपावली और छठ पूजा को लेकर सोनौली में फ्लैग मार्च, दिया शांति का संदेश
दीपावली और छठ पूजा को लेकर सोनौली में फ्लैग मार्च, दिया शांति का संदेश
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
नेपाल-भारत बॉर्डर के अंतरराष्ट्रीय महत्व के कस्बा सोनौली में आज रविवार की शाम को आगामी त्यौहार दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। नौतनवा के एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च में नौतनवा सर्कल के विभिन्न थाना प्रभारियों ने हिस्सा लिया, जिनमें थानाध्यक्ष नौतनवा, थानाध्यक्ष बरगदवा, थानाध्यक्ष पारसमलिक, थानाध्यक्ष कोल्हुई और सोनौली पुलिस बल शामिल रहे।
फ्लैग मार्च राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनौली कस्बे में भारत द्वार से शुरू हुआ, जहां पुलिसकर्मी हेलमेट, बॉडीप्रोटेक्टर और डंडों के साथ सुसज्जित होकर चल रहे थे। इस मार्च का उद्देश्य लोगों में सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देना और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार रहना था।
इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और सभी को त्यौहार के दौरान आपसी सौहार्द्र और भाईचारे को बनाए रखने का संदेश दिया।
फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को यह भरोसा दिलाया गया कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।