नौतनवा: अराजक तत्व हुए बेलगाम, पुलिस पर उठ रहे सवाल
नौतनवा: अराजक तत्व हुए बेलगाम, पुलिस पर उठ रहे सवाल
आई एन न्यूज़, नौतनवा डेस्क: महाराजगंज जिले में नेपाल सीमा से सटा, व्यापारिक महत्व का सबसे बड़ा कस्बा नौतनवा इन दिनों अराजक तत्वों की गतिविधियों से परेशान है। ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस कप्तान सोमेंद्र मीना जिले में अपराधियों और तस्करों पर नकेल कसने के लिए लगातार प्रयासरत हैं, लेकिन नौतनवा कस्बे में अपराध की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
हाल के दिनों में नौतनवा पुलिस की उदासीनता और अराजक तत्वों की बढ़ती सक्रियता के चलते आम नागरिकों में खौफ का माहौल बन गया है। लोग थाने में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराने से डर रहे हैं, जिससे अपराधियों का हौसला बुलंद हो रहा है और कस्बे में अराजकता फैल रही है।
चोरी और हमले की घटनाएं बढ़ी
कस्बे में चोरियों और हिंसक घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ प्रमुख घटनाओं में शामिल हैं:
केस 1: 14 अक्टूबर की रात
सरोजिनी नगर वार्ड में अज्ञात चोरों ने प्रमिला शर्मा के घर की खिड़की की जाली तोड़कर प्रवेश किया और अलमारी में रखे लाखों रुपये के जेवर चुरा ले गए। इसी वार्ड में अनिरुद्ध पांडे के घर से चोरों ने 23,000 रुपये की कीमत का मोबाइल और 1,500 रुपये नगद चुरा लिया। दुर्गावती देवी के घर से दो जोड़ी पायल और 4,000 रुपये नगद चोरी हुई।
केस 2: कैटरिंग गोदाम में चोरी
राजू मोदनवाल के कैटरिंग गोदाम का ताला तोड़कर चोरों ने पचासों हजार रुपये के बर्तन और अन्य सामग्री चोरी कर ली।
केस 3: सरकारी आवास से चोरी
नौतनवा तहसील परिसर के सरकारी आवास से चोरों ने राजस्व लेखाकार राजेंद्र प्रसाद के पुत्र का मोबाइल और अमीन रवि प्रकाश दुबे की साइकिल चोरी कर ली।
18 अक्टूबर की घटना
चोरी की घटनाएं यहीं नहीं रुकीं। 18 अक्टूबर की रात को नौतनवा रेलवे माल गोदाम के पास खड़े एक ट्रक से चोरी करते समय चोरों ने विरोध करने पर हेल्पर को चाकू मार दिया। गनीमत यह रही कि चाकू पेट में लगने के बजाय पैर पर लगा, और फिलहाल हेल्पर रवि कुमार पुत्र सरवन निवासी परसोहिया मोहल्ला नौतनवा का इलाज चल रहा है।
पुलिस की उदासीनता पर सवाल
नौतनवा पुलिस का कहना है कि ये मामूली घटनाएं हैं और किसी ने तहरीर नहीं दी है, लेकिन कस्बे में बढ़ती घटनाओं के बावजूद नागरिकों का पुलिस से शिकायत दर्ज कराने में डरना गंभीर चिंता का विषय है।
उठते सवाल
1. नौतनवा के नागरिक आखिर क्यों पुलिस से अपनी शिकायत दर्ज कराने में डर रहे हैं?
2. पुलिस प्रशासन ऐसी गंभीर घटनाओं को मामूली मानकर नजरअंदाज क्यों कर रहा है?
3. क्या अराजक तत्वों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई होगी या नौतनवा के लोग इसी तरह भय और आतंक में जीने को मजबूर रहेंगे?
इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है जांच कराके कार्रवाई कराते है।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश ।