विधायक ऋषि त्रिपाठी ने नौतनवा ब्लॉक के गांवों में चौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
विधायक ऋषि त्रिपाठी ने नौतनवा ब्लॉक के गांवों में चौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ऋषि त्रिपाठी ने आज सोमवार को नौतनवा ब्लॉक के विभिन्न गांवों का दौरा कर चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
विधायक ने ग्राम करमहवा, ग्राम लुहठवा टोला धोडहवा और ग्राम सेखुवानी टोला के बरहमस्थान में चौपाल लगाई। इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर उनकी कुशल क्षेम जाना और उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। ग्रामीणों ने उन्हें अपनी समस्याएं, जिनमें मुख्यतः सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी जैसी समस्याएं शामिल थीं, से अवगत कराया।
विधायक ऋषि त्रिपाठी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण होगा और इसके लिए उन्होंने तुरंत ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन जनता के प्रति जिम्मेदार हैं और उनकी समस्याओं का समाधान करना प्राथमिकता है।
इसके पहले ग्रामीणों ने विधायक का फूल माला पहनकर भव्य स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया और उनके इस जनसंपर्क कार्यक्रम की सराहना की। चौपाल में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिको के साथ साथ नौतनवा विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, अध्यक्ष नौतनवा बृजेश मणि त्रिपाठी, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप पांडे भी उपस्थित थे। विधायक ने कार्यक्रम के दौरान सभी से सहयोग और समर्थन की अपील की ताकि क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।
विधायक का यह दौरा ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की नीतियों और योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का भी जायजा लेने के उद्देश्य से किया गया था, जिससे लोगों की समस्याओं का सही समय पर निस्तारण किया जा सके।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।