नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने छात्र छात्राओ को वितरित किए स्मार्टफोन और टैबलेट
नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने छात्र छात्राओ को वितरित किए स्मार्टफोन और टैबलेट
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा तहसील के सभागार में आज गुरुवार को नौतनवा राजीव गांधी महाविद्यालय के 59 छात्र-छात्राओं को विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी ने स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किए। इस मौके पर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। विधायक ऋषि त्रिपाठी ने इस दौरान कहा कि सरकार शिक्षा प्रणाली को और बेहतर व आधुनिक बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि स्मार्टफोन और टैबलेट से युवा तकनीकी रूप से सशक्त बनेंगे और उनकी पढ़ाई में मदद मिलेगी, जिससे उनकी तकनीकी जरूरतें पूरी होंगी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि महाविद्यालय के 59 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है, जिन्हें स्मार्टफोन और टैबलेट प्रदान किए गए। उन्होंने इस योजना को युवा सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम पहल बताया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप में नौतनवा ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, नौतनवा नगर के अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप पांडे, दीपक बाबा, तहसीलदार नौतनवा करन सिंह, और महाविद्यालय के शिक्षक जगवंत वर्मा व अर्चना त्रिपाठी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
महाराजगंज, उत्तर प्रदेश।