सोनौली बॉर्डर: एक लाख रुपए के विदेशी चरस के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार
सोनौली बॉर्डर: एक लाख रुपए के विदेशी चरस के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
नेपाल की सीमा से सटे सोनौली क्षेत्र में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से लाखों रुपए का प्रतिबंधित चरस बरामद हुआ। युवक की पहचान माईकल खड़का पुत्र नरबहादुर खड़का, निवासी वार्ड नंबर 4 रोल्पा जनपद, लिबांग, लुंबिनी प्रदेश, नेपाल के रूप में हुई है।
थाना अध्यक्ष सोनौली, अंकित सिंह ने बताया कि श्यामकाट बागीचे के पास गश्त के दौरान पुलिस और एसएसबी की टीम ने एक संदिग्ध नेपाली युवक को रोका, जो नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था। पुलिस के रोकने पर युवक वापस नेपाल भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम ने उसे घेरकर दबोच लिया।
युवक के पास से 1031 ग्राम चरस बरामद हुआ, जो 110 गोलियों में बंटी हुई थी। पुलिस ने मु0अ0सं0 175/2024 धारा 8/20/23 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय महराजगंज भेज दिया है।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।