खंड शिक्षा अधिकारी नौतनवा की औचक जांच से मचा हड़कंप
खंड शिक्षा अधिकारी नौतनवा की औचक जांच से मचा हड़कंप
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा किए जा रहे औचक निरीक्षण ने शिक्षा जगत में हलचल मचा दी है। एक माह में उन्होंने 60 से अधिक प्राथमिक, जूनियर और कंपोजिट विद्यालयों का दौरा किया, जिसमें कई अध्यापक अनुपस्थित पाए गए, और उनकी उपस्थिति सरकारी पोर्टल पर भी दर्ज नहीं थी।
खंड शिक्षा अधिकारी ने इंडो नेपाल न्यूज़ को बताया कि निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में सिर्फ शिक्षकों की अनुपस्थिति ही नहीं, बल्कि मध्यान्ह भोजन योजना में भी कई अनियमितताएं पाई गईं। उनके अनुसार, इन खामियों के लिए जिम्मेदार अध्यापकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है, और उनकी वेतन भी रोकी जा रही है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने विद्यालय ‘निपुण’ का दर्जा प्राप्त कर चुके हैं, परंतु उन्होंने समय सीमा को बढ़ने का संकेत दिया।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार विद्यालयों में बच्चों को पाठ्यक्रम के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का लाभ भी मिले, इस दिशा में सुधार किए जा रहे हैं। इस निरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुविधाएं मिलें।
दूसरी ओर, इस निरीक्षण को लेकर कई अध्यापक असंतोष जता रहे हैं। कुछ शिक्षकों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि औचक जांच तो महज एक बहाना है, असल उद्देश्य कुछ और है। उन्होंने आरोप लगाया कि निरीक्षण के बाद खंड शिक्षा अधिकारी व्यक्तिगत रूप से अध्यापकों को फोन कर उनसे मिलने के लिए बुला रहे हैं, जिसे लेकर शिक्षकों में गहरा रोष है।
यह निरीक्षण शिक्षा व्यवस्था में सुधार के उद्देश्य से किया जा रहा है या शिक्षकों पर दबाव बनाने का प्रयास है, इसे लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का दौर जारी है।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।