बचपन ए प्ले स्कूल, नौतनवा में बच्चों ने मनाई प्रदूषण मुक्त दिवाली
बचपन ए प्ले स्कूल, नौतनवा में बच्चों ने मनाई प्रदूषण मुक्त दिवाली
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नौतनवा के बचपन ए प्ले स्कूल में दिवाली के शुभ अवसर पर बच्चों ने पूरे उल्लास के साथ प्रदूषण मुक्त दिवाली का पर्व मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने माँ सरस्वती, माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की। बच्चों को दिवाली के महत्व और इसके सांस्कृतिक और सामाजिक पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्हें समझाया गया कि दिवाली रोशनी का पर्व है, जो जीवन में नई ऊर्जा और खुशियों का संचार करता है।
स्कूल ने बच्चों को इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने “से नो टू क्रैकर्स”, “स्टॉप एयर पोलुशन”, “स्टॉप नॉइस पोलुशन”, “नो बॉम्ब ओनली पेपर बॉम्ब”, “स्वीट दिवाली”, “रौशनी वाली दिवाली”, “बचपन वाली दिवाली” जैसे स्लोगन प्रस्तुत कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया।
स्कूल की डायरेक्टर अंजली ने सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और बच्चों से स्वच्छ और सुरक्षित दिवाली मनाने की अपील की। उन्होंने बच्चों को सेहत का ध्यान रखने के लिए जंक फूड छोड़ने और हेल्दी फूड खाने की सलाह दी, साथ ही उन्हें जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रेरित किया, ताकि समाज में खुशियाँ और साझा की जा सकें।
इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों जैसे शिवांशी, दिव्यांश, रेयांश, रबनूर, रवनीत, अंशारा, कृशा, शिवांश, आयुष्मान, अरीका, ऋषिका और शांतम ने अपनी भागीदारी दिखाई और मिलकर दिवाली का आनंद उठाया।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।