सीमावर्ती बाजारों से भारतीय रुपया गायब, नेपाली मुद्रा से हो रहा है कारोबार, ₹100 के लिए 7% कमीशन
सीमावर्ती बाजारों से भारतीय रुपया गायब, नेपाली मुद्रा से हो रहा है कारोबार, ₹100 के लिए 7% कमीशन
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत-नेपाल के सीमावर्ती बाजारों में भारतीय रुपया अचानक से गायब हो गया है, जिससे अब सभी लेन-देन नेपाली मुद्रा में ही हो रहे हैं। इस बदलाव के कारण जहाँ नेपाली ग्राहक ₹100 भारतीय प्राप्त करने के लिए 7% यानी ₹7 नेपाली कमीशन देने पर मजबूर हैं, वहीं नेपाली मुद्रा का मूल्य भी बढ़ गया है। वर्तमान में 167 नेपाली रुपये के बदले में ₹100 भारतीय मिल रहे हैं, जो नेपाली नागरिकों के लिए समस्या का कारण बन गया है।
नेपाली मुद्रा का मूल्यांकन कम होने के कारण विशेष रूप से दीपावली के पावन पर्व पर सीमावर्ती क्षेत्र में नेपाली नागरिकों को खरीदारी करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बाजारों में जहां नेपाली मुद्रा अधिक मात्रा में उपलब्ध है, वहीं भारतीय रुपया पूरी तरह से गायब हो गया है, जिससे स्थानीय व्यापारी भी प्रभावित हो रहे हैं।
भारतीय मुद्रा की इस कमी के पीछे विभिन्न कारणों की चर्चा हो रही है। कुछ लोगों का मानना है कि इस स्थिति का मुख्य कारण सीमावर्ती क्षेत्रों में सोने की तस्करी है, जिसने मुद्रा परिवर्तन की प्रक्रिया को जटिल बना दिया है।
सीमावर्ती बाजारों के व्यापारियों का कहना है कि उनके पास नेपाली मुद्रा का ढेर जमा हो गया है, जबकि भारतीय मुद्रा की मांग लगातार बनी हुई है। इस स्थिति के चलते अब खरीदारी के लिए नेपाली मुद्रा पर 7% कमीशन देना पड़ रहा है, जो वर्तमान समय में भारतीय व्यापारियों के लिए चिंता का विषय है।
महाराजगंज, उत्तर प्रदेश