नौतनवा: क्षेत्राधिकारी कार्यालय में भिड़े दो पक्ष, पिता-पुत्र पुलिस हिरासत में
नौतनवा: क्षेत्राधिकारी कार्यालय में भिड़े दो पक्ष, पिता-पुत्र पुलिस हिरासत में
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा थाना क्षेत्र के सेमरा चौराहे पर एक छोटी सी गलतफहमी के चलते शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि नौतनवा ब्लॉक प्रमुख के कार्यालय से लेकर उनकी दुकान और अंततः क्षेत्राधिकारी कार्यालय तक जा पहुंचा। इस विवाद में दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ता गया, जिसके चलते क्षेत्राधिकारी कार्यालय में तीखी बहस और गाली-गलौज का माहौल बन गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और एक पक्ष के दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया, जिनमें पिता और पुत्र शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, नौतनवा ब्लॉक प्रमुख का एक सहयोगी आनंद मिश्रा अपने कार्य से रतनपुर ब्लॉक कार्यालय के कक्ष में गया था, जहाँ कुछ लोगों ने उसके साथ बदसलूकी की। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद कुछ लोग ब्लॉक प्रमुख के पास उनके दुकान तक जा पहुंचे और मारपीट की धमकी देने लगे। यह मामला जल्द ही पूरे क्षेत्र में फैल गया और दोनों पक्ष क्षेत्राधिकारी कार्यालय में अपनी-अपनी बात रखने पहुँच गए। कार्यालय में दोनों पक्ष आमने-सामने होने के बाद गाली-गलौज शुरू हो गई, और स्थिति बिगड़ने की कगार पर पहुँच गई।
स्थिति को बिगड़ने से पहले ही पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया और मामले को शांत किया। इस घटना पर क्षेत्राधिकारी नौतनवा ने कहा कि मामले की गहराई से जाँच की जा रही है और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
महाराजगंज, उत्तर प्रदेश।