नौतनवा: बचपन ए प्ले स्कूल व ए बी इंटरनेशनल के बच्चो ने बाल दिवस को बनाया यादगार
नौतनवा: बचपन ए प्ले स्कूल व ए बी इंटरनेशनल के बच्चो ने बाल दिवस को बनाया यादगार
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नौतनवा के बचपन ए प्ले स्कूल और ए बी इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर बच्चों ने उत्साहपूर्वक बाल दिवस मनाया। इस अवसर पर बच्चों को बाल दिवस के महत्व और पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन के बारे में विस्तार से बताया गया। बच्चों ने अपने प्यारे चाचा नेहरू का जन्मदिन बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया।
बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों के लिए विशेष ‘फ़ूड फेस्ट’ का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने विभिन्न लजीज व्यंजन तैयार किए। बच्चों ने खाने की स्वच्छता, स्वाद और सेहत का विशेष ध्यान रखते हुए इसे एक यादगार अनुभव बनाया। इस मौके पर कई प्रकार के खेल और स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रेस, लेमन रेस, म्यूजिकल चेयर, पुल्लिंग द टेल, वॉलीबॉल, खो-खो, बैडमिंटन, सैक रेस, स्लो साइकिलिंग, और पासिंग द बॉल जैसे खेलों में बच्चों ने खूब मस्ती की और पूरे दिन का आनंद लिया।
अध्यापकों ने बच्चों के लिए एक विशेष असेंबली का आयोजन किया, जिसमें सभी बच्चे बहुत खुश नजर आए।
इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर अंजली ने सभी को बाल दिवस की बधाई दी और कहा कि बच्चे हमारे देश की धरोहर हैं, इसलिए उनकी सही देखभाल और परवरिश करना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी कहा कि हर बच्चा खास है और उसकी विशेषता को पहचानकर उसे सही दिशा में प्रोत्साहित करना चाहिए।
स्कूल के चीफ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य धोनी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें मिठाइयाँ वितरित कीं। डायरेक्टर अंजली ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के संपूर्ण विकास में सहायक होते हैं और उन्हें भविष्य की हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार करते हैं।
पूरे दिन बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह देखने को मिला, जिससे यह बाल दिवस का आयोजन सभी के लिए यादगार बन गया।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।