यूरिया खाद के लिए लाइन में खड़े किसान, ठंड में परेशान
यूरिया खाद के लिए लाइन में खड़े किसान, ठंड में परेशान
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
सोनौली थाना क्षेत्र के महुअवा न्याय पंचायत स्थित साधन सहकारी समिति पर आज सुबह से ही किसानों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। किसान रवि की फसल, विशेषकर गेहूं की बुवाई के बाद सिंचाई कर चुके हैं और अब उन्हें यूरिया उर्वरक की अत्यंत आवश्यकता है।
किसानों की परेशानी इस बात से साफ झलकती है कि वे ठंड के बावजूद सुबह से ही लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। गांव-गांव से किसान यूरिया की तलाश में परेशान हैं। उन्हें जहां कहीं भी यूरिया खाद मिलने की सूचना मिल रही है, वहां वे जल्द से जल्द पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।
महुअवा साधन सहकारी समिति पर सुबह से जुटे किसानों ने बताया कि बिना यूरिया खाद के फसल की पैदावार पर विपरीत असर पड़ेगा। एक किसान ने कहा, “हम ठंड में सुबह से लाइन में खड़े हैं, लेकिन अभी तक खाद मिलने की कोई गारंटी नहीं है। हमारी खेती इससे प्रभावित हो सकती है।”
यूरिया खाद की कमी ने किसानों की समस्या को और बढ़ा दिया है। प्रशासन को इस पर ध्यान देने और पर्याप्त खाद की व्यवस्था सुनिश्चित करने की जरूरत है, ताकि किसानों को राहत मिल सके।
इस सबंध मे साधन सहकारी समिति के सचिव मोती लाल यादव ने बताया कि चार सौ बोरी खाद आया है। लाइन में खड़े सभी किसानो को खाद दिया जा रहा है।
महराजगंज, उत्तर प्रदेश।