आइडियल पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेले का भव्य आयोजन
आइडियल पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेले का भव्य आयोजन
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली के आइडियल पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल मेले का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोनौली नगर पंचायत के चेयरमैन हबीब खान, एसएसबी के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, और थाना अध्यक्ष सोनौली अंकित सिंह रहे। उन्होंने बच्चों द्वारा तैयार किए गए विज्ञान मॉडलों का अवलोकन किया और बच्चों की रचनात्मकता की सराहना की। उन्होंने बच्चों को यह प्रेरणा दी कि इन प्रयोगों और विचारों को अपने जीवन में अपनाकर भविष्य में उन्नति की राह पर आगे बढ़ें।
कार्यक्रम के पहले सभी अतिथियों का प्रबंधक अहमद हुसैन ने बुके भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक जिद्दे रहमत, प्रबंधक अहमद हुसैन और प्रिंसिपल जुनेद अहमद की भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षकों का विशेष योगदान रहा, जिनमें सर्वेश पांडेय, नरेंद्र मणि त्रिपाठी, संदीप पांडेय, दिवाकर मिश्रा, आनंद, दिनेश यादव, इंद्रजीत यादव, प्रवीन पांडेय, शारिक खान, समीर अहमद, यशवंत सिंह, कंचन पांडेय और रोहिणी प्रमुख रूप से शामिल थे।
बाल मेले में बच्चों और अभिभावकों ने उत्साह के साथ भाग लिया। बच्चों ने तृप्ति, सिम्मी वर्मा, सुधा, पूजा, इशरत जहां, रेहाना खातून, शबनम, आरती आदि ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और विज्ञान के नए आयाम प्रस्तुत किए।
अतिथियों ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियां न केवल उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा देती हैं, बल्कि उन्हें नई तकनीकों और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को समझने में भी मदद करती हैं।
इस अवसर पर मेले में आए हुए अभिभावकों और बच्चों ने जमकर आनंद लिया। मेले का आयोजन सभी के लिए यादगार और प्रेरणादायक रहा। महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।