सिसवा के सत्यम सिंह को मिली लॉ में पीएचडी की उपाधि,लोगो ने दी बधाई
सिसवा के सत्यम सिंह को मिली लॉ में पीएचडी की उपाधि,लोगो ने दी बधाई
आई एन न्यूज निचलौल डेस्क:
सिसवा बाजार नगर पालिका के नेहरू नगर (बरवा द्वारिका) निवासी सत्यम सिंह, पुत्र प्रदीप कुमार सिंह, को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर से लॉ में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। यह उपाधि 26 अक्टूबर 2024 के नोटिफिकेशन के तहत प्रदान की गई। सत्यम सिंह की थीसिस का शीर्षक “राइट टू प्राइवसी एंड डाटा प्रोटेक्शन लॉज इन इंडिया: एन एनालिटिकल स्टडी” है। इस शोध कार्य का निर्देशन विश्वविद्यालय के विधि विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शैलेश कुमार सिंह ने किया।
सत्यम सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सिसवा बाजार के चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर से पूरी की। इसके बाद उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से बीए एलएलबी की डिग्री प्राप्त की। एलएलएम के लिए उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा क्लैट पास की और 2017 में हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रायपुर से एलएलएम की पढ़ाई पूरी की।
सिसवा बाजार के निवासी को विधि विषय में नैक ए डबल प्लस रेटिंग वाले संस्थान से पीएचडी की उपाधि मिलना केवल उनके परिवार ही नही बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। उनकी इस उपलब्धि पर उनके बाबा तहसीलदार सिंह, पारस सिंह, राजू सिंह, रामललित सिंह, दीनानाथ सिंह, मोहन सिंह समेत क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बधाई दी है।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।