नौतनवा: उद्योगपति राजाराम जायसवाल की सुपौत्री माहिका का द्वितीय जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न
नौतनवा: उद्योगपति राजाराम जायसवाल की सुपौत्री माहिका का द्वितीय जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा नगर के प्रतिष्ठित उद्योगपति राजाराम जायसवाल की सुपौत्री और श्रीमती कृतिका एवं आकाश जायसवाल की पुत्री कुमारी माहिका का द्वितीय जन्मोत्सव बुधवार की शाम नौतनवा के मुख्य मार्ग पर स्थित एक मैरिज हॉल में बड़े धूमधाम से मनाया गया।
इस जन्मोत्सव समारोह में नौतनवा के सभी गणमान्य नागरिक, परिवारजन, और मित्रगण उपस्थित हुए। सभी ने बिटिया माहिका को आशीर्वाद दिया और ढेर सारे उपहार भेंट किए। बच्चों के लिए विशेष खेल और खाने-पीने की व्यवस्था की गई थी, जिससे बच्चे बेहद खुश नजर आए।
कार्यक्रम की शुरुआत माहिका के नन्हें कार में सवार होकर स्टेज पर पहुंचने से हुई। उनके साथ उनके माता-पिता और बाबा भी स्टेज तक पहुंचे। माहिका ने केक काटा और सभी ने मिलकर इस खास मौके को भक्ति-भाव और उत्साह के साथ मनाया।
इस भव्य आयोजन में मेहमानों के लिए चटपटे अल्पाहार, मनोरंजक कार्यक्रम, और सुरुचिपूर्ण प्रीतिभोज की विशेष व्यवस्था की गई थी। मनोरंजन के रंग-बिरंगे कार्यक्रमों ने अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समारोह में उपस्थित लोगों ने इसे नौतनवा में यादगार और ऐतिहासिक जन्मदिन समारोह करार दिया। कुल मिलाकर, कुमारी माहिका का यह दूसरा जन्मोत्सव सभी के लिए खुशी और उल्लास से भरा रहा।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।