ईडी का नौतनवा में छापा: कपड़ा व्यवसायी के घर में सात घंटे से चल रही है जांच
ईडी का नौतनवा में छापा: कपड़ा व्यवसायी के घर में सात घंटे से चल रही है जांच
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
परिवर्तन निदेशालय (ईडी) लखनऊ की 10 सदस्यीय टीम ने गुरुवार सुबह नौतनवा कस्बे में एक कपड़ा व्यवसायी गणेश मद्धेशिया के घर छापा मारा। टीम ने पूरे घर को अपने नियंत्रण में लेकर बॉक्स, अलमारी और घर के हर कोने की बारीकी से जांच शुरू की। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई नेपाल के साथ रुपए के ट्रांजैक्शन और जीएसटी में गड़बड़ी के मामलों से जुड़ी है।
सुबह करीब 7:00 बजे ईडी की टीम एक्सिस बैंक के पास स्थित व्यवसायी गणेश मद्धेशिया के घर पहुंची। टीम को सूचना थी कि गणेश और उनके भाई घर पर मौजूद हैं। जैसे ही टीम ने घर में प्रवेश किया, उन्होंने घर के सभी बॉक्स और अलमारियों की चाबियां अपने कब्जे में ले लीं और परिवार के सभी सदस्यों को एक स्थान पर बैठा दिया।
ईडी के अधिकारी घर के हर हिस्से की तलाशी ले रहे हैं, संभवतः किसी विशेष दस्तावेज की तलाश में। छापेमारी के दौरान परिवार के किसी भी सदस्य को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है। वहीं, ईडी के सदस्य भी जांच पूरी होने तक घर से बाहर नहीं आए हैं।
रुपए के ट्रांजैक्शन पर शक
सूत्रों के मुताबिक, ईडी की यह कार्रवाई व्यवसायी के नेपाल के साथ रुपए के लेन-देन और जीएसटी में हेराफेरी से संबंधित हो सकती है। करीब सात घंटे से ईडी की टीम लगातार जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों के बीच इस घटना को लेकर चर्चाओं का माहौल गर्म है। परिवार और ईडी अधिकारियों की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश ।