ईडी की छापेमारी से नौतनवा में हड़कंप: कपड़ा व्यवसायी के घर चल रही जांच देर शाम तक जारी
ईडी की छापेमारी से नौतनवा में हड़कंप: कपड़ा व्यवसायी के घर चल रही जांच देर शाम तक जारी
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे के मुख्य मार्ग पर आज सुबह से कपड़ा व्यवसायी गणेश मद्धेशिया के घर पर चल रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी है। सुबह 7:00 बजे लखनऊ से आई ईडी की 10 सदस्यीय टीम ने एक्सिस बैंक के पास स्थित व्यवसायी के घर पर छापेमारी शुरू की, जो देर शाम तक जारी रही।
ईडी की इस कार्रवाई की खबर से नौतनवा के साथ-साथ भारत-नेपाल सोनौली बॉर्डर और जिले के अन्य कपड़ा व्यवसायियों में खलबली मच गई है। पूरे जिले के व्यापारी ईडी की जांच के परिणाम पर नजर गड़ाए हुए हैं।
गणेश मद्धेशिया के घर पर छापेमारी के दौरान किसी बाहरी व्यक्ति को अंदर जाने या घर के अंदर से किसी को बाहर आने की अनुमति नहीं दी गई। छापेमारी स्थल पर स्थानीय पत्रकारों देखने को मिला। ईडी की कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
ईडी की छापेमारी की खबर ने कपड़ा व्यवसाय से जुड़े अन्य व्यापारियों को भी सतर्क कर दिया है। भारत-नेपाल बॉर्डर क्षेत्र के व्यापारियों में भी इस कार्रवाई को लेकर बेचैनी देखी जा रही है।
अधिकारियों की चुप्पी बरकरार
ईडी के अधिकारियों ने अब तक छापेमारी के संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। जांच के कारण और उद्देश्यों के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है।
समाचार लिखे जाने तक ईडी की टीम गणेश मद्धेशिया के घर में जांच कर रही थी। पूरे क्षेत्र में ईडी की इस कार्रवाई को लेकर उत्सुकता बनी हुई है।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।