स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं : सीएम योगी
स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं : सीएम योगी
भीषण ठंड के बीच सीएम योगी ने स्वास्थ्य तंत्र को किया अलर्ट, जनता को राहत देने के निर्देश।
आई एन न्यूज लखनऊ डेस्क:
उत्तर प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है। पूरे प्रदेश में सर्दी, खांसी और श्वांस संबंधी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी ने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलनी चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि दवाओं और जांच की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि आम जनता को किसी भी तरह की परेशानी न हो। साथ ही, स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने बुजुर्गों, बच्चों और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों के लिए विशेष सतर्कता बरतने पर भी जोर दिया है। ठंड के इस मौसम में चिकित्सा कर्मियों को अलर्ट मोड में रहने और जरूरतमंदों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
सीएम ने कहा कि ठंड के इस समय में सरकार जनता के साथ खड़ी है और हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में आपातकालीन सेवाओं को मजबूत करने और दवा भंडार की स्थिति का आकलन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए जाएंगे ताकि किसी भी आपात स्थिति में लोग सहायता प्राप्त कर सकें।
उत्तर प्रदेश।