सोनौली: भारत-नेपाल बॉर्डर की चौकसी जांचने आज पहुंचेंगे उच्च अधिकारी
सोनौली: भारत-नेपाल बॉर्डर की चौकसी जांचने आज पहुंचेंगे उच्च अधिकारी
सोनौली डेस्क,आई एन न्यूज़:
प्रयागराज में आगामी महाकुंभ 2025 को लेकर सुरक्षा तैयारियां तेज हो गई हैं। इस सिलसिले में भारत-नेपाल बॉर्डर के निरीक्षण के लिए उच्च अधिकारियों का दौरा प्रारंभ हो चुका है। आज गुरुवार को कमिश्नर गोरखपुर, पुलिस विभाग के एडीजी जोन गोरखपुर, डीआईजी गोरखपुर, डीएम महाराजगंज, एसपी महाराजगंज सहित बार्डर के अन्य अधिकारी सोनौली बॉर्डर पहुंचेगे।
सोनौली बॉर्डर पर अधिकारियों के आगमन को लेकर पुलिस और एसएसबी जवान पूरी तरह से सतर्क और अलर्ट नजर आए। अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरों की जांच, बॉर्डर के पगडंडी मार्गों का अवलोकन और सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की जायेगी।
इसके बाद, अधिकारी सोनौली कोतवाली में ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। इस बैठक में सरहद से जुड़ी समस्याओं को सुना जायेगा और समाधान के लिए दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
अधिकारियों के दौरे को लेकर बॉर्डर पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम देखने को मिले। महाकुंभ के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह मुस्तैद हैं। अधिकारियों के स्वागत के लिए बॉर्डर बिल्कुल तैयार है।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।