नेपाल से महाकुंभ जाना हुआ आसान: सोनौली से बीस विशेष बसें शुरू
नेपाल से महाकुंभ जाना हुआ आसान: सोनौली से बीस विशेष बसें शुरू
आई एन न्यूज, सोनौली डेस्क:
प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने विशेष प्रबंध किए हैं। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली बस अड्डे से 20 विशेष बसों को प्रयागराज के लिए संचालित किया जा रहा है।
नेपाल से आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। सोनौली परिवहन विभाग के एआरएम नंदकिशोर चौधरी ने जानकारी दी कि महाराजगंज जनपद के सोनौली और ठूठीबारी बॉर्डर से कुल 40 नई बसें संचालित की जा रही हैं, जो नेपाल और भारत के श्रद्धालुओं को सुगमता से प्रयागराज पहुंचाएंगी।
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में परिवहन को लेकर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। राज्य सरकार ने इलेक्ट्रिक बसें, शटल बसें और ई-रिक्शा जैसी सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था की है। श्रद्धालुओं को महाकुंभ में किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया है।
विशेष रूप से नेपाल से आने वाले श्रद्धालुओं को जोड़ने के लिए इन परिवहन सुविधाओं का विस्तार किया गया है, जिससे महाकुंभ की यात्रा आसान और सुलभ बन सके। महाकुंभ के आयोजन को सफल बनाने के लिए परिवहन विभाग की यह पहल सराहनीय है।
बता वे कि महाकुंभ 2025:
महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल में प्रयागराज में होता है, जहां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का संगम है। यह विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन माना जाता है। लाखों श्रद्धालु यहां पवित्र स्नान और पूजा-अर्चना के लिए आते हैं।
नेपाल और भारत के श्रद्धालुओं के लिए इस विशेष सुविधा के जरिए महाकुंभ तक पहुंचना अब पहले से कहीं अधिक आसान हो गया है।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।