नेपाल में उत्साह: महाकुंभ प्रयागराज जाने से पहले सोनौली बॉर्डर पर श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत
नेपाल में उत्साह: महाकुंभ प्रयागराज जाने से पहले सोनौली बॉर्डर पर श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत
आई एन न्यूज, सोनौली डेस्क:
प्रयागराज में इस वर्ष आयोजित हो रहे 144 साल के महाकुंभ मेले को लेकर पड़ोसी देश नेपाल में गहरी उत्सुकता और श्रद्धा का माहौल है। नेपाल के काठमांडू समेत विभिन्न शहरों से श्रद्धालुओं की टोली प्रयागराज जाने के लिए रवाना हो रही हैं।
इसी क्रम में, आज सोनौली बॉर्डर के प्रसिद्ध श्री राम जानकी मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं की एक टोली का मंदिर के महंत बवा शिवनारायन दास द्वारा भव्य स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने भगवान श्री राम का दर्शन किया और नित्य संगीत के बाद प्रसाद ग्रहण कर महाकुंभ की ओर प्रस्थान किया।
नेपाल की राजधानी काठमांडू से महाकुंभ के लिए प्रस्थान करने वाली टोली का नेतृत्व स्वामी नारायन आचार्य कर रहे थे। उनके साथ नारायन दहल, राधा दहल, और हरि प्रभा दासी भी उपस्थित थीं। श्री राम जानकी मंदिर में साधु-संतों और भक्तों ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ उनका स्वागत किया।
स्वामी नारायन आचार्य ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “महाकुंभ को लेकर हम सभी नेपालवासी अत्यंत उत्साहित हैं। यह भारत और नेपाल के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों का प्रतीक है। यहां मंदिर में हुआ स्वागत हमारे लिए अविस्मरणीय रहेगा।”
महाकुंभ मेला 2025, जो 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होगा, में 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है। नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने जा रहे हैं।
इस भव्य आयोजन को लेकर न केवल भारत बल्कि पड़ोसी देशों में भी श्रद्धा और आस्था का माहौल बना हुआ है। महाकुंभ भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता की शक्ति का अद्भुत परिचायक है।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।