पौष पूर्णिमा स्नान पर त्रिवेणी तट गूंजा गंगा मैया की जय और हर-हर महादेव के उद्घोष से
पौष पूर्णिमा स्नान पर त्रिवेणी तट गूंजा गंगा मैया की जय और हर-हर महादेव के उद्घोष से
आई एन न्यूज प्रयागराज डेस्क: महाकुंभ-2025 का पहला प्रमुख स्नान पर्व, पौष पूर्णिमा, सोमवार को श्रद्धा और आस्था का संगम बन गया। त्रिवेणी तट पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र जल में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। पूरे क्षेत्र में ‘गंगा मैया की जय’ और ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष गूंज उठे।
महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता ने न केवल देश, बल्कि पूरी दुनिया को भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक शक्ति का परिचय कराया। विदेशी पर्यटक भी इस अलौकिक नजारे के साक्षी बने। संगम तट पर श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद दान-पुण्य और पूजन-अर्चन कर अपने पवित्र संकल्पों की पूर्ति की।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए थे। गंगा की पवित्रता को बनाए रखने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया गया। सुरक्षा के लिए पुलिस और एनडीआरएफ की टीम चौकस रही।
महाकुंभ के आयोजकों ने बताया कि इस बार मेले में हाई-टेक सुविधाएं और बेहतर प्रबंधन से श्रद्धालुओं को विशेष अनुभव देने की कोशिश की जा रही है। पौष पूर्णिमा के इस स्नान पर्व ने महाकुंभ-2025 की अद्वितीयता को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया।
प्रयागराज , उत्तर प्रदेश।