सोनौली बार्डर पर चाइनीज नागरिक गिरफ्तार
सोनौली बार्डर पर चाइनीज नागरिक गिरफ्तार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: सोनौली बॉर्डर के पास पर नेपाल से भारत में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को एसएसबी की गश्ती टीम ने हिरासत में लिया। पूछताछ में पता चला कि वह व्यक्ति एक चाइनीज नागरिक है, जिसका नाम पेंग मेन्हुई है।
संदिग्ध व्यक्ति के पास से एक चाइनीज पासपोर्ट, कुछ नेपाली व चाइनीज करेंसी बरामद हुई। हालांकि, उसके पास भारत में प्रवेश के लिए किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज मौजूद नहीं था। एसएसबी द्वारा मामले की जानकारी अन्य संबंधित एजेंसियों को भी दी गई।
चाइनीज नागरिक के अनाधिकृत प्रवेश के कारण थाना सोनौली पर 14 विदेशी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।