भैरहवा: नेपाल-भारत मीडिया मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच संपन्न
भैरहवा: नेपाल-भारत मीडिया मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच संपन्न
आई एन न्यूज रूपंदेही,नेपाल:
नेपाल और भारत के संबंधों को और मधुर बनाने के उद्देश्य से बुधवार को नेपाल के भैरहवा स्थित रंगशाला क्रिकेट ग्राउंड में एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय और नेपाली मीडिया की टीमें आमने-सामने थीं। भारतीय मीडिया टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस मैत्री मैच में जीत दर्ज की।
मैत्री मैच के बाद एक और फाइनल मुकाबला भारतीय मीडिया टीम और नेपाल की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की जिला टीम के बीच खेला गया। इस मुकाबले में नेपाल की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।
प्रतिभागी और प्रदर्शन
राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की टीम के कप्तान रूपंदेही जिला अधिकारी बासु देव घिमिरे थे। टीम में जिला पुलिस अधीक्षक रंजीत सिंह राठौर, सशस्त्र प्रहरी बल के प्रमुख आनंद थापा, और अनुसंधान प्रमुख हरि विष्ट जैसे प्रमुख अधिकारी शामिल थे। उनके नेतृत्व में टीम ने प्रभावशाली खेल का प्रदर्शन किया।
आयोजन की सराहना और सम्मान समारोह
इस आयोजन में लुम्बिनी प्रेस क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मैच के समापन पर विजेता और उपविजेता टीमों को भैरहवा नगरपालिका के मेयर इश्तियाक अहमद ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मेयर इश्तियाक अहमद ने कहा, “ऐसे आयोजनों से नेपाल और भारत के बीच के संबंध और भी प्रगाढ़ होंगे। दोनों देशों की जनता को जोड़ने का यह एक बेहतरीन प्रयास है।”
यह आयोजन न केवल खेल भावना का अद्भुत उदाहरण था, बल्कि नेपाल और भारत के बीच के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करने का माध्यम भी बना।
रूपंदेही/नेपाल।