सोनौली: सभासदों के पहुंचने पर कहां गायब हो गए अधिशासी अधिकारी? फूटा गुस्सा
सोनौली: सभासदों के पहुंचने पर कहां गायब हो गए अधिशासी अधिकारी? फूटा गुस्सा
नगर पंचायत सोनौली में लेखा-जोखा की मांग पर आंदोलन की चेतावनी।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के सभी सभासद शुक्रवार को एकजुट होकर नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे और अधिशासी अधिकारी की अनुपस्थिति पर तीखी नाराजगी व्यक्त की। नाराज सभासदों ने अपनी मांगों का पत्र कार्यालय में चस्पा किया और उसकी एक प्रति कार्यालय लिपिक को सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
दोपहर बाद वार्ड नंबर 6 गांधीनगर के सभासद प्रतिनिधि पप्पू खान के नेतृत्व में सभी वार्डों के सभासद नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे। सभासदों ने अपनी मांगों में नगर पंचायत के द्वितीय कार्यकाल के दौरान विकास कार्यों के लिए आए धन और उसके उपयोग का विस्तृत लेखा-जोखा लिखित रूप में प्रस्तुत करने की बात कही।
सभासदों ने आरोप लगाया कि दो सप्ताह पहले अधिशासी अधिकारी और अध्यक्ष के साथ बैठक में यह आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही बोर्ड के सभी सदस्यों के समक्ष लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जाएगा। लेकिन जब सभासद लेखा-जोखा प्राप्त करने के लिए कार्यालय पहुंचे, तो अधिशासी अधिकारी और अध्यक्ष, दोनों ही अनुपस्थित थे। इससे सभासदों में नाराजगी बढ़ गई।
सभासदों ने स्पष्ट किया कि यदि शीघ्र ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। इस दौरान सभी वार्डों के सभासद उपस्थित थे।
इस मामले में जब अधिशासी अधिकारी से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि उन्हें आज कार्यालय में उपस्थित रहना था, लेकिन एक आवश्यक बैठक के कारण अनुपस्थित रहना पड़ा।
(महाराजगंज – उत्तर प्रदेश)