माता बनैलिया का निकला भव्य शोभायात्रा, स्वागत में उमड़ा जन सैलाब
माता बनैलिया का निकला भव्य शोभायात्रा, स्वागत में उमड़ा जन सैलाब
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे की आराध्य देवी और भारत ही नहीं, पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में विख्यात माता बनैलिया का 34वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।
माता का भब्य शोभायात्रा मंदिर परिसर से ढोल नगाड़े और विभिन्न तरह के झाकियों के साथ निकले शोभायात्रा का स्वागत करने के लिए श्रद्धालुओं का जन सैलाब सड़क पर उमड़ पड़ा है और हर तरफ माता का जयकारा लगाया जा रहा है।
इस अवसर पर पूरे नगर को सजाया गया है और माता के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए नगर भर में शुभकामनाओं के होर्डिंग, बैनर, और पोस्टर लगाए गए हैं। नगर की साफ सफाई से लेकर अन्य व्यवस्थाओ का चेयरमैन नौतनवा बृजेश मणि स्वयं जायजा ले रहे हैं। शोभायात्रा में बच्चे महिला पुरुष सभी झूम रहे हैं।
अगर सुरक्षा की बात करें तो बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ-साथ क्षेत्राधिकारी नौतनवा थाना अध्यक्ष नौतनवा धर्मेंद्र सिंह, थाना अध्यक्ष सोनौली अंकित सिंह, सिविल में भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर रखे हैं और एक एक पल पर कड़ी नजर गड़ाए हुए है।
शोभायात्रा में नगर के सभी गणमान्य नागरिक, व्यापारी, पत्रकार समाजसेवी राजनेता मौजूद रहे।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।