मीडिया एकादश ने अमन एकादश को 90 रनों से हराया
मीडिया एकादश ने अमन एकादश को 90 रनों से हराया
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नौतनवा इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर मंगलवार को युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस रोमांचक मुकाबले में मीडिया एकादश ने अमन मणि कार्यालय एकादश को 90 रनों से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की।
मीडिया एकादश की कप्तानी अमित त्रिपाठी ने संभाली, जबकि अमन मणि कार्यालय एकादश की कमान पूर्व विधायक **अमन मणि त्रिपाठी** के हाथों में रही। मैच के दौरान मीडिया टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
अमन मणि कार्यालय एकादश ने अपने कप्तान के नेतृत्व में जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया।
– मैच के अंत में विजेता और उपविजेता टीमों को समाजसेवी ज्वाला शुक्ला द्वारा पुरस्कृत किया गया।
– मैच के दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए इंडो नेपाल न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार गुड्डू जायसवाल दैनिक भास्करके पत्रकार दिलीप त्रिपाठी, पत्रकार आकाश पांडे, दवा व्यवसायी गौतम जोशी और पत्रकार विजय चौरसिया सहित कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं।
खास पल:
अमन मणि कार्यालय एकादश की टीम में एक 10 वर्षीय बालक दुर्योधन यादव ने भी हिस्सा लिया। पराजय के बाद जब वह भावुक होकर रोने लगा, तो मीडिया टीम के कप्तान अमित त्रिपाठी ने उसे प्रोत्साहित करते हुए अपना “मैन ऑफ द मैच” पुरस्कार उसे सौंपा।
मैच के समापन पर पूर्व विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने कहा, “इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ती है और क्रिकेट के माध्यम से आपसी प्रेम और संबंध मजबूत होते हैं।” उन्होंने मीडिया टीम को शानदार जीत की बधाई दी।
मैच ने खिलाड़ियों और दर्शकों में खेल के प्रति उत्साह और स्नेह को बढ़ावा दिया। इस आयोजन ने यह साबित किया कि खेल सिर्फ प्रतिस्पर्धा का नहीं, बल्कि आपसी सहयोग और संबंधों को मजबूत करने का भी जरिया है।
महाराजगंज— उत्तर प्रदेश।