श्री राम जानकी मंदिर सोनौली का 19वां स्थापना दिवस,अखंड हवन से शुरु हुआ कार्यक्रम
राम जानकी मंदिर सोनौली का 19वां स्थापना दिवस,अखंड हवन से शुरु हुआ कार्यक्रम
23 जनवरी से 31 जनवरी तक संगीतमयी श्रीभागवत कथा और संत समागम का आयोजन।
आई एन न्यूज,सोनौली डेस्क:
नेपाल-भारत सीमा के अंतरराष्ट्रीय महत्व के कस्बा सोनौली के मुख्य मार्ग पर स्थित अति प्राचीन श्री राम जानकी मंदिर का 19वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।
गुरुवार, 23 जनवरी 2025 से प्रारंभ होकर यह आयोजन 31 जनवरी तक चलेगा। इस विशेष अवसर पर संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा, ज्ञान यज्ञ, अखंड हवन और संत समागम जैसे भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। आज सुबह मंदिर के महंत बाबा शिव नारायन दास द्वारा अखंड हवन से कार्यक्रम का श्री गणेशाय किया गया है।
मंदिर के महंत बाबा शिव नारायन दास ने बताया कि क्षेत्र की सुख-समृद्धि और लोकमंगल की कामना के लिए हर वर्ष की भांति इस बार भी स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि वे इस आयोजन में भाग लेकर श्रीमद् भागवत कथा के दिव्य रसपान का लाभ उठाएं और अपने जीवन को कृतार्थ करें।
श्रीमद् भागवत कथा का वाचन करने के लिए प्रसिद्ध कथा व्यास श्री महंत रामदास जी महाराज, मनोकामना सिद्ध श्री राम जानकी श्री हनुमान मंदिर, गोरखपुर से पधारे हैं।
अखंड भवन में मुख्य रूप से बरगदवा बेलहिया के महंत बाबा शंभू दास, बाबा जितेंद्र तिवारी, बाबा काशी मित्रा, विश्व हिंदू महासंघ (उ०प्र०) के कार्यसमिति सदस्य प्रदीप जायसवाल, जुगल किशोर प्रेम जैसवाल धर्मेंद्र जायसवाल,अवधेश कुमार समेत तमाम श्रद्धालु उपस्थित रहे।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।