सोनौली बार्डर: नेपाली सीमा मे 24,13,130/ नेपाली मुद्रा के साथ नौतनवा का युवक गिरफ्तार
सोनौली बार्डर: नेपाली सीमा मे 24,13,130/ नेपाली मुद्रा के साथ नौतनवा का युवक गिरफ्तार
आई एन न्यूज रूपंदेही नेपाल: रूपंदेही जिले के भैरहवा, सिद्धार्थनगर नगरपालिका-1 के डंडा इलाका स्थित सीमा सुरक्षा गुल्म (डंडा) के चेकप्वाइंट टीम ने भारतीय सीमा से सटे बेलहिया सीमा पर एक स्कूटी सवार युवक के पास से बड़ी रकम बरामद की है। सशस्त्र प्रहरी बल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, लु 92 प 3546 नंबर की स्कूटी पर सवार युवक की चेकिंग के दौरान नेपाली रुपये 24,13,130/- और भारतीय रुपये 1,540/- बरामद किए गए। बरामद रकम और स्कूटी को राजस्व अनुसंधान कार्यालय, बुटवल को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है।
गिरफ्तार युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के नौतनवा वार्ड नंबर 04 निवासी 23 वर्षीय अभिषेक अग्रहरी के रूप में हुई है। सशस्त्र प्रहरी नायब उपरीक्षक मोहन न्यौपाने ने घटना की पुष्टि की है।
फिलहाल, मामले की जांच जारी है और रकम के स्रोत तथा उद्देश्य की जानकारी प्राप्त की जा रही है।
रूपंदेही/ नेपाल।