नौतनवा के किसानों के लिए खुशखबरी: पराली सहित अन्य फसल अवशेषों की खरीदारी शुरू
नौतनवा के किसानों के लिए खुशखबरी: पराली सहित अन्य फसल अवशेषों की खरीदारी शुरू
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। अब फसल अवशेष, जो किसानों के लिए सिरदर्द बने हुए थे, उनकी खरीदारी के लिए सेंटर खोला गया है। किसान अब अपने खेतों से निकले अवशेषों को आसानी से बेच सकेंगे।
हनुमंत बायो एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नौतनवा के महुअवा स्थित प्लांट के गोदाम पर 26 जनवरी से भूसा, पराली, नेपियर घास, जलकुंभी, गोबर, मक्का बाजार के डंठल पत्ते, सरसों के डंठल आदि फसल अवशेषों की खरीदारी शुरू हो रही है।
प्रत्येक ग्राम सभा में प्रणाली प्रबंधन के लिए एक-एक किसान को नियुक्त भी किया जाएगा। खास बात यह है कि नेपियर घास लगाने पर किसानों को प्रति एकड़ ₹3,00,000 से ₹4,00,000 तक की आय हो सकती है।
इस योजना की जानकारी हनुमंत बायो एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर ए.एन. पांडे ने दी है। इच्छुक किसान सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक नौतनवा कस्बे के बनैलिया माता मंदिर रोड स्थित महुआ रोड पर कंपनी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
महाराजगंज (उत्तर प्रदेश)